प्रयागराज, मई 5 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) मुख्यालय में सोमवार को गर्मी से बेहाल रेलकर्मियों का गुस्सा फूट पड़ा। कर्मचारियों ने कार्यालयों में कूलर और एसी जैसी मूलभूत सुविधाएं न होने पर जोरदार प्रदर्शन किया। उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन में यूनियन पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि 15 अप्रैल तक सभी कार्यालयों में कूलर और एसी लगाए जाने के रेलवे बोर्ड के निर्देश के बावजूद कई विभाग अब भी इससे वंचित हैं। यातायात लेखा कार्यालय समेत कई ऊपरी मंजिलों पर स्थित विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को तेज गर्मी में बेहाल होकर काम करना पड़ रहा है। यूनियन महामंत्री रूपम पांडेय ने कहा कि 21 अप्रैल को ही इस विषय में अधिकारियों को सूचना दी गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। प्रदर्शन के दौरा...