प्रमुख संवाददाता, अप्रैल 26 -- यूपी के आगरा में भीषण गर्मी यातायात पुलिसकर्मियों की कार्यक्षमता को प्रभावित नहीं कर पाएगी। गर्मी से बचाने के लिए 100 यातायात कर्मियों को 'एसी हेलमेट' दिए गए हैं। इनमें छोटा एसी लगा है, जो बैटरी से चलता है। इसे लगाने के बाद सिर में ठंडक महसूस होती है। तापमान 10 से 15 डिग्री तक कम हो जाता है। एक हेलमेट की कीमत लगभग 14 हजार रुपये है। डीसीपी ट्रैफिक अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि आगरा में तापमान 45 से 47 डिग्री तक पहुंच जाता है। इस गर्मी में यातायात पुलिसकर्मियों की कार्यक्षमता प्रभावित न हो इसके लिए प्रया प्रयास किए गए हैं। ड्यूटी स्थल पर पीने के पानी का इंतजाम भी किया गया है। एसीपी यातायात सैयद अरीब अहमद ने पिछले साल यातायात पुलिसकर्मियों के लिए 'एसी हेलमेट' की जानकारी ली थी। यह भी पढ़ें- मां के पास पहुंचाने के न...