बहराइच, जून 18 -- बहराइच,संवाददाता। अब उमस भरी गर्मी पक्षियों के लिए काल बन रही है। शहर के पीपल चौराहे पर लगे विशालकाय पेड़ पर बसेरा बनाए पक्षी अचेत होकर गिर रहे हैं। पिछले पांच दिनों में चार दुर्लभ उल्लू का रेस्क्यू कर जान बचाई गई। वन विभाग ने पक्षियों को सुरक्षित स्थानों पर छोड़ा है। शहर के पीपल चौराहे पर लगे पीपल पेड़ पर बड़े पैमाने पर धारीदार उल्लू रहते हैं। गर्मी से बेहाल होकर लगातार उल्लू पेड़ की डाल से आकर नीचे गिर रहे हैं। बुधवार को दो उल्लू अचेतावस्था में गिरे। सूचना पर फ्रेंड्स ऑफ क्लब के अध्यक्ष बीडी लखमानी ने उनका रेस्क्यू किया। पानी व नहलाने के कुछ देर बाद दोनों की आंख खुली। सूचना पर सदर रेंजर मौके पर पहुंचे। उनको सौंप दिया गया। मंगलवार को भी एक उल्लू घायल पेड़ से गिरा था। रेंजर ने बताया कि गर्मी के चलते ऐसी स्थिति का सामना प...