रामगढ़, जून 11 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड क्षेत्र में पिछले एक पखवाड़े से बढ़ते तापमान ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। लोग चिलचिलाती धूप में निकलने से परहेज कर रहे हैं। लेकिन स्कूल बच्चों को छुट्टी के बाद चिलचिलाती धूप में घर आना पड़ता है। क्षेत्र में में इन दिनों तापमान 40 से 42 डिग्री तक पहुंच जा रहा है। ऐसे में उमस भरी भीषण गर्मी में विद्यालयों को खोल दिए जाने का असर बच्चों पर नजर आ रहा है। उउवि सोसोकलां में मंगलवार को चिलचिलाती धूप में एक छात्र को लू लगने से बेहोश हो गया। शिक्षकों ने स्थानीय डॉक्टर से बच्चे का इलाज करवा कर उसे घर भेज दिया। एसएस प्लस टू हाई स्कूल के कई बच्चों को उल्टी और सिर दर्द की शिकायत करने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई। इसके अलावा गांव देहात के कई स्कूलों से बच्चों के बीमार पड़ने की खबर मिली है। - स्कूलों म...