मेरठ, मई 28 -- तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही आद्रता का स्तर 80 फीसदी तक पहुंचने से बुधवार को मेरठ में गर्मी ने मुश्किलें बढ़ा दी। दक्षिणी-पूर्वी हवा के बीच पारे और आद्रता में बढ़ोतरी से धूप दिनभर चुभती रही। दिनभर छूटते पसीनों के बीच असहनीय गर्मी बनी रही। मौसम के इस रुख से मेरठ सहित वेस्ट यूपी में आंधी-बारिश के आसार बढ़ते जा रहे हैं। वेस्ट यूपी में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी एवं बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को मेरठ में दिन-रात का तापमान क्रमश: 37.5 एवं 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। मंगलवार के सापेक्ष दिन में 0.9 एवं रात में 1.2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। इससे अधिकतम तापमान सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस कम जबकि रात का 2.2 डिग्री सेल्सियस अधिक रिकॉर्ड हुआ। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिनों में ...