भभुआ, मई 19 -- मरीजों को तीसरी मंजिल पर पहुंचने के लिए अब तक नहीं मिली लिफ्ट की सुविधा, स्ट्रेचर व व्हीलचेयर से पहुंचाए जा रहे मरीज तापमान बढ़ने से धधक जा रही सदर अस्पताल के भर्ती वार्ड की दीवार पंखे से भी मिल रही गर्म हवा, मरीजों के तिमरदार भी हो जा रहे परेशान (पड़ताल/पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल की तीसरी मंजिल के वार्ड में भर्ती मरीज गर्मी से बेचैन हो जा रहे हैं। तीखी धूप व भीषण गर्मी के बीच सोमवार को भभुआ का अधिकतम 42 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री था। तापमान बढ़ने से सदर अस्पताल के भर्ती वार्ड की दीवार धधक जा रही हैं। भर्ती वार्ड में लगे पंखे से गर्म हवा मिल रही है। ऐसे में मरीजों के तिमरदार भी गर्मी से परेशान हो जा रहे हैं। सदर अस्पताल के मरीजों को तीसरी मंजिल पर पहुंचने के लिए अब तक लिफ्ट की भी सुविधा उपलब्ध...