भभुआ, जून 16 -- तीसरी मंजिल के पुरुष वार्ड में आठ, दूसरी मंजिल पर दस महिलाएं, जेरियाट्रिक वार्ड में पांच, इमरजेंसी में दस मरीज भर्ती मिले सदर अस्पताल के वार्डों में बीमार लोगों को भर्ती कर चिकित्सक कर रहे इलाज रविवार को सदर अस्पताल के हीटवेव वार्ड में भर्ती तीन वृद्धों की हो गई थी मौत (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भीषण गर्मी से बच्चा से लेकर वृद्ध तक बीमार होने लगे हैं। सदर अस्पताल में मौसमजनित रोग से पीड़ित औसतन 200 मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर दवाएं दी जा रही हैं, जबकि गंभीर रूप से घायल मरीजों को सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों में भर्ती कर चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है। सोमवार को गर्मी से पीड़ित 33 मरीज भर्ती किए गए थे। जबकि रविवार को हीटवेव वार्ड में तीन वृद्ध मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। सदर अस्पताल के व...