संतकबीरनगर, जुलाई 8 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में पड़ रही उमस भरी गर्मी से बिजली की मांग बढ़ गई है। तेज धूप से परेशान हो गए है। धूप ने तो जिले का तापमान बढ़ा दी है। गर्मी से राहत पाने के लिए महज बिजली ही एक सहारा है। बिजली की मांग बढ़ने से सभी उपकेन्द्र ओवर लोड चल रहे हैं। इसके चलते बिजली की व्यवस्था चरमरा गई है। कहीं पर लो वोल्टेज तो कहीं पर बार-बार ट्रिपिंग हो रही है। ऐसे में उपभोक्ता बिजली विभाग की मनमानी से रतजगा करने को मजबूर हो गए हैं। जनपद में 2 लाख 76 हजार ग्रामीण व शहरी उपभोक्ता हैं। इन उपभोक्ताओं को बिजली मुहैया कराने के लिए खलीलाबाद डिवीजन में आठ व मेंहदावल डिवीजन में नौ सब स्टेशन हैं। जिले में मधवापुर, दुल्हीपार, करमाखान, पुरानी हाइडिल रेलवे स्टेशन के पास, मगहर समेत अन्य बड़े स्टेशन शामिल हैं। इन स्टेशनों...