धनबाद, जून 16 -- धनबाद। झारखंड अभिभावक महासंघ ने गर्मी को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी बढ़ोतरी की मांग की है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व डीसी धनबाद को सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर अध्यक्ष पप्पू सिंह ने कहा कि मानसून में हो रही देरी एवं अत्याधिक गर्मी के कारण स्कूल जा रहे बच्चों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चे बीमार हो रहे हैं। सोमवार से कई पब्लिक स्कूल खुल गए हैं। बच्चे उमस, गर्मी से परेशान हैं। गर्मी को देखते हुए छुट्टी में बढ़ोतरी या एक सप्ताह तक स्कूल बंद करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...