हाथरस, जून 15 -- हाथरस। गर्मी और चिलचिलाती धूप में विश्व हिंदू परिषद ने एक सराहनीय पहल की है। संगठन के सदस्यों ने एक जरूरतमंद फल विक्रेता को धूप से बचाव के लिए एक बड़ा छाता प्रदान किया। जिससे वह तेज़ धूप में भी आराम से अपना काम कर सके। एक फल विक्रेता जो लंबे समय से सड़क किनारे धूप में फल बेच रहा था। छाता मिलने से अब वह गर्मी से सुरक्षित रहकर ग्राहकों को सेवा प्रदान कर सकेगा। विश्व हिंदू परिषद के संयोजक ने बताया कि यह अभियान समाज के कमजोर वर्गों की सहायता के लिए चलाया जा रहा है। भविष्य में भी इस तरह की मदद जारी रहेगी। इस मानवीय पहल की स्थानीय नागरिकों ने प्रशंसा की है। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष कैलाश कूलवाल, दीप्ति वार्ष्णेय, प्रवीन खंडेलवाल, नवीन गुप्ता, रागिनी वार्ष्णेय और प्रियांशी वार्ष्णेय उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्ता...