नोएडा, जून 12 -- नोएडा, संवाददाता। हीट वेव रेड अलर्ट के बाद झुलसा देने वाली गर्मी में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने आदेश दिए हैं। इस क्रम में गुरुवार से पुलिसकर्मियों के लिए कमिश्नरेट के तीनों जोन में डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी ने जूस, छाछ, लस्सी, नारियल पानी, ओआरएस घोल और छाता का वितरण करना शुरू कर दिया है। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बताया कि अधिक गर्मी पड़ने की वजह से मौसम विभाग की ओर से हीट वेव का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसी के तहत तीनों जोन के डीसीपी, एसीपी के साथ सभी थानों प्रभारियों को जानकारी दी गई है कि धूप में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को छाता वितरित किया जाए। साथ ही पीआरवी, लैपर्ड, पेट्रोलिंग करने वाले ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को गर्मी और लू से डिहाइड्रे...