गया, मई 19 -- गया जी में भीषण गर्मी पड़ती है। खासकर मई में। इस बार भी अधिकतम तापमान 43 डिग्री से ऊपर चला गया है। गर्मी का असर आम जनजीवन से लेकर बिजली पर दिख रहा है। बिजली की आपूर्ति प्रभावित होने, खपत बढ़ने से लेकर बिजली उपकरणों पर भी तपिश का प्रभाव है। भीषण गर्मी का असर सामान्य टट्रांसफॉर्मर से लेकर पावर सब स्टेशन के ट्रांसफॉर्मर पर पड़ रहा है। पीएसएस में बड़े-बड़े कूलर लगाकर पावर कूलर को ठंडा किया जा रहा। वोल्टेज के लिए जहां जरूरत है वहां पानी डाला जा रहा है। अर्थिंग ठीक किए जा रहे हैं। सर्किल ऑफिस में स्थित जीएसएस में लगाया गया है एसी एसबीपीडीसीएल के कार्यपालक अभियंता प्रेम कुमार प्रवीण (शहरी) ने बताया कि मई के दूसरे हफ्ते से भीषण गर्मी पड़ने लगी। प्रचंड गर्मी में लोड बढ़ने के साथ तीखी धूप का असर ट्रांसफॉर्मर पर पड़ने लगा। सामान्य से लेकर पीएस...