नई दिल्ली, अप्रैल 7 -- दिल्ली में पड़ रही भीषण गर्मी से कैदियों को बचाने के लिए तिहाड़ जेल में खास इंतजाम किए गए हैं। कोठरियों को ठंडा रखने के उपाय किए जा रहे हैं। कैंदियों को हाइड्रेट रखने के लिए उनके खानपान में भी बदलाव किया जा रहा है। ये कवायद अगले तीन महीने अप्रैल, मई और जून तक के लिए किए जा रहे हैं। तिहाड़ जेल में कैदियों को गर्मी के मौसम में ठंडक पहुंचाने के लिए प्रतिदिन दो नींबू दी जा रही हैं। जेल के एक अधिकारी ने बताया कि गर्मी रोधी उपाय उनकी मौसमी योजना का हिस्सा हैं। अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि चाहे गर्मी हो या सर्दी, हम तिहाड़ जेल मैनुअल के अनुसार कैदियों के लिए उचित योजना का पालन करते हैं। हम तीन महीने- अप्रैल, मई और जून के लिए प्रत्येक कैदी को प्रतिदिन दो नींबू देंगे, ताकि उनके शरीर में पानी की कमी न हो। कहा कि कैदियों को ह...