रांची, दिसम्बर 28 -- रांची, संवाददाता। वार्ड संख्या 34 के विद्यानगर, जमुनानगर, गंगानगर, कृष्णानगर, बजरा व टंगराटोली क्षेत्र में गर्मी से पूर्व पाइप लाइन के जरिए नल से जल की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की गई। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरुण झा ने जुडको के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर यह मांग की है। उन्होंने कहा है कि वार्ड 34 में पिछले पांच वर्ष से पाइप लाइन बिछाकर अधिकतर घरों में कनेक्शन किया जा चुका है। लेकिन गर्मी के समय लोग एक-एक बूंद पानी के लिए तरसते रहते हैं। ऐसे घरों में आईटीआई बस स्टैंड के पास बनी टंकी से पानी की आपूर्ति शुरू की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...