मुंगेर, नवम्बर 23 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। 182 किलोमीटर से भी अधिक रेंज में फैले पाटम फीडर मे जल्द ही उपभोक्ताओं को बिजली कट की समस्या से मुक्ति मिलेगा। उपभोक्ताओं की समस्याओं को दूर करने के लिए गर्मी के सीजन से पहले ही पाटम फीडर के गढ़ीरामपुर क्षेत्र में पावर सब स्टेशन का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। वर्तमान में पाटम फीडर सबसे बड़ा क्षेत्र रहने के कारण यहां के दर्जनों ग्रामीणों की उपभोक्ताओं को बिजली कट की समस्या से परेशान रहना पड़ता है। गौरतलब है कि मुंगेर जिले के विभिन्न फीडरों को मिलाकर लगभग 100 मेगावाट की आवश्यकता है। जो ऊपर से जिले को प्राप्त भी हो रहा है। बावजूद अक्सर बिजली कट की समस्या से पाटम फीडर अंतर्गत दर्जनों गांव के उपभोक्ता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ---- पाटम फीडर में 182 किलोमीटर के रेंज में फैला है 11 क...