बुलंदशहर, मई 31 -- भीषण गर्मी ने हाल-बेहाल कर दिया है। तेज हवाओं के साथ गर्मी परेशान कर रही है। हालांकि न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम तापमान 37 छिग्री सेल्सियस डिग्री पर बना हुआ है, लेकिन गर्मी ने हाल-बेहाल कर दिया है। गर्मी के चलते खुले में निकलना मुश्किल हो गया है। भीषण गर्मी के चलते राहत नहीं मिल पा रही है। पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज रोजाना बदल रहा है। कभी बारिश तो कभी आसमान में बादल छाए रहने के साथ बारिश की संभावना बन रही है। इस बीच उमस से लोग पसीना-पसीना हो रहे हैं। अब शुक्रवार को सुबह से ही लोग पसीनों से भीगे रहे। गर्मी के चलते हालात खराब हो गए। हालांकि इस दौरान बादलों की उमड़-घुमड़ रही, लेकिन दिनभर बारिश नहीं हो सकी। गर्मी से बचाव के लिए लोग विभिन्न उपाय करते रहे, लेकिन राहत नहीं मिल सकी। गर्मी के चलते बाजारों में सन्नाटा पसरा ...