संतकबीरनगर, जून 5 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में पड़ रही भीषण गर्मी इस समय लोगों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर डाल रही है। इससे सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को हो रही है। गर्मी के कारण बच्चे डायरिया, उल्टी-दस्त, बुखार और स्किन संबंधी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। इन मरीजों में बाल रोग विभाग में पांच वर्ष की आयु वाले बच्चे अधिक आ रहे है। जिला अस्पताल में डेढ़ सौ से अधिक बच्चे इन्हीं बीमारियों से पीड़ित रहे। जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ हर दिन लगी रहती है। इसको लेकर चिकित्सक के साथ मरीज भी परेशान होते हैं। लेकिन गर्मी के कारण अब बच्चों में डायरिया का असर अधिक हो रहा है। ओपीडी में आने वाले अधिकांश बच्चों में पेट दर्द, उल्टी के साथ बुखार की बीमारी को लेकर चिकित्सक के पास उपचार कराने पहुंच रहे हैं। प्राइवेट अस्पताल में...