संतकबीरनगर, जून 9 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिले में पड़ रही भीषण गर्मी का असर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में भी दिख रहा है। रविवार को आयोजित मेला में गर्मी से पीड़ित होकर आने वाले डायरिया के मरीजों की भरमार रही। वही त्वचा के रोगियों पर रोक अब भी नहीं लग पा रही है। मरीजों का इलाज कर बचाव के उपाय बताए। कहा गर्मी से बचाव करें। खानपान पर ध्यान रखें। सभी केन्द्रों पर कुल 1367 मरीजों का इलाज किया गया। जिले के 22 स्वास्थ्य केद्रों पर रविवार को जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। समवंधित अस्पतालों के क्षेत्र के रहने वाले मरीज उपचार के लिए इन केंद्रों पर पहुंचे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूंधाकला पर सुरेमन, शिवा, मालती, प्रेम प्रकाश पहुंचें। इन लोगों ने चिकित्सक को बताया कि पेट में मरोड़ के साथ दर्द व दस्त भी कई बार हो रहा है। इस पर डाक्टर ने म...