संतकबीरनगर, जून 23 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिले में पड़ रही गर्मी व बारिश के कारण जन आरोग्य मेला में डायरिया के मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है। इस मेला में त्वचा व दस्त के सबसे अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। चिकित्सक ऐसे मरीजों का उपचार कर उन्हें एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं। जिले के 22 स्वास्थ्य केद्रों पर जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। इस मेला में 1291 मरीजों का उपचार किया गया। स्वास्थ्य मेले में पेटदर्द व दस्त के 221 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। वही चर्म रोग से संबंधित मरीजों की संख्या 244 रही। 126 मरीज उदर रोग के उपचार कराने को पहुंचे। 97 लोगों को श्वास लेने में परेशानी रही। 47 लोगों को लीवर से संबंधित परेशानी रही। तेज बुखार से पीड़ित 83 मरीज पहुंचे। सभी मरीजों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। 34 मरीजों को हायर सेंटर के लिए रे...