पटना, फरवरी 16 -- बिजली कंपनी इस साल गर्मी में बिजली की होने वाली संभावित खपत को पूरा करने में जुट गई है। कंपनी ने अप्रैल से अक्टूबर के बीच 300 से 700 मेगावाट हर महीने बिजली खरीदने का निर्णय लिया है। इसके लिए कंपनी ने इच्छुक एजेंसियों को आमंत्रित किया है। कंपनी की कोशिश है कि आपातकालीन परिस्थिति से निबटने के लिए पहले से ही तैयारी कर ली जाए ताकि प्रदेशवासियों को गर्मी के समय बिजली की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े। कंपनी अधिकारियों के अनुसार, बिहार में 80 फीसदी से अधिक घरेलू उपभोक्ता हैं। इस कारण जैसे-जैसे गर्मी की तपिश बढ़ती है, बिजली की खपत में भी वृद्धि हो जाती है। वर्ष 2005 में राज्य में मात्र 700 मेगावाट बिजली खपत होती थी, लेकिन आज राज्य में दो करोड़ आठ लाख से अधिक उपभोक्ता हो गए हैं। इस कारण बिजली की खपत भी साल-दर-साल बढ़ रही है। बीत...