रिषिकेष, जून 10 -- गर्मी बढ़ते ही लच्छीवाला पिकनिक स्पॉट पर पर्यटकों की भीड़ जुटने लगी है। पर्यटक यहां नहरों में नहाकर गर्मी से निजात पा रहे हैं। इसके चलते मंगलवार को लच्छीवाला गुलजार रहा। लगातार बढ़ती गर्मी के चलते लच्छीवाला स्थित पिकनिक स्पॉट पर पर्यटकों की भीड़ लगातार बढ़ने लगी है। स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहरी प्रदेशों से आने वाले पर्यटक भी पिकनिक स्पॉट पर ठंडे पानी में नहा कर शरीर को गर्मी से राहत देने में लगे हुए हैं। दिल्ली से लच्छीवाला पहुंचे संजीव सक्सेना ने बताया कि हरिद्वार, ऋषिकेश में बाहरी प्रदेशों से पहुंचने वाले पर्यटक बहुत बड़ी संख्या में हैं। इससे वहां जाम की स्थिति बनी रहती है जाम से बचने और झुलसाने वाली गर्मी से बचने के लिए वह लच्छीवाला आए हैं। लेकिन इस पिकनिक स्पॉट पर भी भारी संख्या में पर्यटक पहुंचे हुए हैं। लेकिन यह...