फिरोजाबाद, अप्रैल 25 -- मदनपुर ब्लॉक स्थित प्राथमिक स्कूल कोटरा में गुरुवार को भीषण गर्मी के कारण कक्षा एक की दो छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उनकी नाक से ब्लड बहने लगा, तो शिक्षकों में खलबली मच गई। आनन-फानन में उन्होंने अभिभावकों को बुलाकर दोनों छात्राओं को घर भिजवा दिया। वहीं स्कूलों का समय परिवर्तन कर दिया है। घटना गुरुवार दोपहर लंच के बाद सभी छात्र अपनी कक्षाओं में बैठे पढ़ाई कर रहे थे। भीषण गर्मी और उमस के बीच अचानक कक्षा एक में पढ़ने वाली छात्रा अनुष्का और प्रज्ञा की तबीयत बिगड़ गई। उनकी नाक से ब्लड बहने लगा। यह देखकर अन्य छात्रों में भी घबराहट फैल गई। प्रधानाध्यापक अमरपाल ने बताया कि छात्रा को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया और उनके अभिभावकों को सूचना देकर स्कूल बुलाया गया। बाद में उन्हें घर भिजवा दिया। गुरुवार की शाम बीएसए आशीष कुम...