संभल, जून 11 -- भीषण गर्मी इस समय लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है। इससे सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को हो रही है। गर्मी के कारण बच्चे डायरिया, उल्टी-दस्त, बुखार और स्किन संबंधी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। अस्पताल में डायरिया व त्वचा रोग के मरीज काफी संख्या में पहुंच रहे हैं। अस्पताल में मरीजों की भीड़ हर दिन लगी रहती है। इसको लेकर चिकित्सक के साथ मरीज भी परेशान होते हैं। संयुक्त चिकित्सालय में सुबह से ही मरीजों की दवा लेने के लिए लंबी लाइन लग रही है। ओपीडी में आने वाले अधिकरत पेट दर्द, उल्टी के साथ बुखार व त्वचा रोग के मरीज बीमारी को लेकर चिकित्सक के पास उपचार कराने पहुंच रहे हैं। चिकित्सक मरीजों को दवा के साथ-साथ गर्मी से बचने, अधिक पानी पीने व ताजा भोजन कम मात्रा में लिए जाने की सलाह दे रहे हैं। मंगलवार को सरकारी अस...