बागपत, मई 19 -- गर्मी का प्रकोप बढ़ते ही बीमारी ने भी पैर पसारने लगी है। जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा दिख रहा है। अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की कतार बढ़ती जा रही है। एलर्जी, बुखार के साथ साथ उल्टी दस्तों के मरीज भी बड़ी संख्या में जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। भीषण गर्मी के चलते निवाडा गांव में मजदूर के चार माह के बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। जिसे जिला अस्पताल में उपचार दिलवाया जा रहा है। रविवार को जिलेभर के 23 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित हुए जन आरोग्य मेलों में मरीजों की भीड़ उमड़ी रही। मेलों में 1200 से अधिक मरीजों ने उपचार प्राप्त किया। पिछले कई दिनों सें गर्मी बढ़ती जा रही है। दिन में झुलसाने वाली धूप पड़ रही है, तो रात में गर्म हवाओं के थपेड़े लोगों को परेशान कर रहे हैं। तापमान 41 डिग्री से भी ऊपर पहुंचने का असर ल...