भागलपुर, मई 17 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हवाएं न केवल नमी ला रही हैं, बल्कि इसके प्रभाव से जिले में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं। आंशिक बदरी व अधिक आर्द्रता के बीच शुक्रवार को दिन में गर्मी के तेवर तो नरम रहा, लेकिन उमस के तेवर बहुत ही तल्ख रहा। हालांकि रात में चली दस से 12 किमी की औसत रफ्तार से चली पूर्वी हवाओं के कारण रात का मौसम सुहाना रहा। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो शनिवार का मौसम गर्मी व उमस भरा होगा। वहीं शनिवार की देर रात या फिर रविवार से लेकर सोमवार तक आंशिक बदरी के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। 3.7 डिसे तक लुढ़क गया दिन का पारा, रात के पारे में 0.8 डिसे की कमी बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन का पारा 3.7 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया तो वहीं रात के तापम...