भागलपुर, सितम्बर 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शुक्रवार को बादल तो छाए रहे लेकिन बारिश न होने से गर्मी से ज्यादा उमस ने लोगों को सताया। दिन में दिन का पारा उछला तो गर्मी व उमस ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए। जबकि रात का मौसम भी बीते दो दिनों की तुलना में ज्यादा गर्म साबित हुआ। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो अगले तीन दिन तक ऐसे ही गर्मी व उसम लोगों को परेशान करेगा। नवरात्र के द्वितीया व तृतीया को जिले में हल्की बारिश होने की संभावना है। डेढ़ डिसे उछला दिन का पारा तो रात का पारा 0.9 डिसे चढ़ा बीते 24 घंटे के दौरान जहां दिन का पारा 1.5 डिग्री सेल्सियस उछल गया तो वहीं रात का पारा 0.9 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ गया। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से क्रमश: 0.3 ड...