गाजीपुर, अप्रैल 25 -- गाजीपुर, संवाददाता। कड़ी धूप होने से बढ़ी गर्मी और उमस से जनजीवन प्रभावित हो गया है। शहर से लेकर गांव तक लोग धूप के साथ हो रही उमस से परेशान हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती से मुसीबत और बढ़ गई है। तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है। गुरुवार को गाजीपुर का तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम कब अपना तेवर नरम करेगा, इसको लेकर गांव के चौराहों पर चर्चा होने लगी है। मौसम विभाग के मुताबिक कुछ दिनों तक की यह समस्या बनी रहेगी। गर्मी और उमस से बच्चों और बुजुर्गों को स्वास्थ्य समस्याएं हो रही हैं। डिहाइड्रेशन के चलते अस्पतालों में बीमार बच्चों का इलाज चल रहा है। वहीं बुजुर्गों को भी मौसम के चलते स्वास्थ्य की समस्याओं से जुड़ी मुसीबत झेलनी पड़ रही हैं। इस गर्मी में कूलर और पंख...