मैनपुरी, जून 1 -- वृहद गो संरक्षण केंद्र गुराई एवं अस्थाई गो आश्रय स्थल सोनई का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम अंजनी कुमार सिंह ने व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने कहा कि गोवंशों को गर्मी से बचाव के लिए अधिकांश समय टिनशेड में रखा जाए। दोपहर में कोई भी गोवंश खुले में न रहे, पीने के लिए पानी की हर समय उपलब्धता रहे। पशु चिकित्साधिकारी अपने-अपने अधीन गोशालाओं का प्रतिदिन भ्रमण कर गोवंशों के स्वास्थ्य की देखभाल करें। डीएम ने गोशालाओं की सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं दिखने पर नाराजगी जताई। उन्होंने गोबर उठान के साथ सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए और कहा कि गोबर के उचित निस्तारण के प्रबंध किए जाएं। गोबर की खाद का प्रयोग गोशालाओं के लिए चिह्नित चारागाह की भूमि में किया जाए। वृहद गो श्रय स्थल गुराई में टिनशेड टूटा पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और तत्काल ट...