महाराजगंज, जुलाई 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सूर्य की तपिश मासूमों पर भारी पड़ रही है। प्राथमिक विद्यालय में उसम भरी गर्मी में तीन बच्चियां बच्चियां बेहोश हो गई। दो कक्षाओं में एक साथ तीन बच्चियों की गश खाकर गिरते ही शिक्षकों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में बच्चियों को पीएचसी ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद हालत में सुधार नही होने पर दो बच्चियों को सीएचसी रतनपुर रेफर कर दिया गया। प्राथमिक विद्यालय बरगदवा में शुक्रवार की दोपहर हर दिन की तरह क्लास चल रहा था। करीब एक बजे कक्षा चार की छात्रा सुषमा और सोनम अध्ययन के दौरान गश खाकर क्लास में गिरकर बेहोश हो गई। बगल में चल रहे कक्षा पांच की छात्रा रूक्साना भी गश खाकर बेहोश हो गई। एक साथ दो क्लास में तीन छात्राओं की गश खाकर बेहोश होने पर विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई। तीनों छात्राओं को प्रा...