नई दिल्ली, जून 21 -- मेकअप के लिहाज से गर्मियों का मौसम महिलाओं को बिल्कुल पसंद नहीं आता। बहता पसीना सारा मेकअप धो देता है। वैसे तो इस मौसम में अच्छी लिपस्टिक और बढ़िया आई मेकअप भी आपके लुक को निखारने के लिए काफी रहेगा। लेकिन सही आई मेकअप करना सभी महिलाओं को नहीं आता है। यही वजह है कि अकसर वे अपने आईशैडो के फीका पड़ जाने या उस पर लकीरें पड़ जाने की शिकायत करती हैं। लेकिन सही ढंग से यदि आईशैडो लगाई जाए तो न केवल वो लंबे समय तक टिकी रहती है, बल्कि आपके मिनिमल मेकअप को भी ग्लैमरस बना देती है।त्वचा को करें तैयार मेकअप शुरू करने से पहले आई लिड (आंखों की त्वचा) और पलकों की अच्छी तरह सफाई करना बहुत जरूरी है ताकि आईशैडो लंबे समय तक आंखों पर टिक सके। इसके लिए किसी सौम्य और अच्छे क्लींजर की मदद से हल्के हाथों से आंखों के ऊपरी हिस्से की सफाई करें। इ...