एटा, मई 21 -- बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो गए हैं। अवकाश शुरू होते ही शासन ने कंपोजिट विद्यालयों में स्वेच्छा से समर कैंप आयोजन के निर्देश दिए हैं। कंपोजिट विद्यालय में आयोजित होने वाले समर कैंप में शिक्षा के अलावा खेल, निबंध, पेटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएगी। बीएसए दिनेश कुमार ने बताया कि जनपद के 524 कंपोजिट विद्यालयों में 21 मई से 15 जून तक समर कैंप का आयोजन होगा। समर कैंप का आयोजन पूरी तरह से स्वैच्छिक होगा। उन्होंने बताया कि समर कैंप आयोजन की जिम्मेदारी कंपोजिट विद्यालय के शिक्षामित्र, अनुदेशकों को दी गई है। कैंप आयोजन में एनजीओ का सहयोग भी लिया जा सकेगा। बीएसए ने बताया कि समर कैंप आयोजन के लिए इन विद्यालयों के 926 शिक्षामित्र और 90 अनुदेशकों को जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि विषय परिस्थिति ...