नई दिल्ली, मई 26 -- गर्मी का मौसम आते ही एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल तेजी से बढ़ जाता है। जहां एक ओर यह गर्मी से राहत देता है, वहीं दूसरी ओर अगर AC का मेंटिनेंस ठीक ढंग से ना किया जाए, तो यह खतरे की वजह भी बन सकता है। बीते कुछ साल में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें बहुत ज्यादा गर्मी, ओवरलोड या तकनीकी दिक्कत के चलते AC में आग लगने या धमाका होने की घटनाएं हुई हैं। ऐसे में कुछ जरूरी सावधानियां बरतना बेहद जरूरी है। AC में आग लगने की सबसे आम वजहों में ओवरलोडिंग, शॉर्ट सर्किट, पुराने या घिसे-पिटे वायरिंग सिस्टम, और समय पर सर्विस ना कराना सब शामिल है। गर्मियों में इलेक्ट्रिसिटी डिमांड बढ़ जाती है, जिससे कई बार फ्लक्चुएशन (बिजली में उतार-चढ़ाव) होता है। ऐसे में अगर AC के साथ वोल्टेज स्टेबलाइजर नहीं लगाया गया हो, तो इससे सिस्टम में फॉल्ट आ सकता...