संतकबीरनगर, अप्रैल 25 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में जैसे-जैसे गर्मी ने रफ्तार बढ़ाना शुरू कर दिया है वैसे-वैसे अस्पतालों में दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। चाहे सीएचसी हो या पीएचसी इन अस्पतालों पर ओपीडी के दौरान सबसे अधिक गर्मी से प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में अब जिला अस्पताल में भी चिकित्सकों के पास सबसे अधिक गर्मी से पीड़ित मरीज उपचार के लिए आ रहे हैं। सभी मरीजों को चिकित्सक अब ओआरएस का पाउडर लेने की सलाह दे रहे हैं। जिससे कि वे डायरिया से बच सके। संयुक्त जिला चिकित्सालय में ओपीडी में बार-बार दस्त होने से बीमार होकर आने वाले मरीजों को जनरल वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। इस मरीजों की संख्या सौ के पार रही। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी यही हाल है। सीएचसी खलीलाबाद व मेंहदावल में भी ग...