अमरोहा, अप्रैल 8 -- मौसम में बदलाव संग बुखार डायरिया के मरीज बढ़ रहे हैं। सरकारी-निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है। सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों का आंकड़ा 2000 को पार कर गया। इनमें सबसे ज्यादा बुखार और डायरिया के मरीज देखे गए। मौसम में बढ़ती गर्मी के साथ अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ रही है। गैस, एसिडिटी, डायरिया, टाइफाईड, एलर्जी, बुखार, वायरल इंफेक्शन के मरीजों की अस्पतालों में लंबी कतार लग रही है। दूसरी बीमारियों के साथ-साथ सबसे ज्यादा बुखार और डायरिया के मरीज बढ़ रहे है। सोमवार सुबह जिला अस्पताल की ओपीडी खुलते ही मरीजों की लंबी कतार लगी नजर आई। अस्पताल की ओपीडी में 2011 मरीजों के पर्चे बने। दोपहर दो बजे ओपीडी बंद होने के बाद मरीजों का इमरजेंसी में इलाज किया गया। इनमें बुखार के सबसे ज्यादा मरीज देखे गए। डायरिया ...