गढ़वा, फरवरी 16 -- गढ़वा, हिटी। गर्मी शुरू होने से पहले ही नदियों और जलाशयों में तेजी से जलस्तर घट रहा है। जिलांतर्गत अधिसंख्य नदियों में कमोबेश पानी है लेकिन आश्चर्यजनक तरीके से कांड़ी प्रखंड का लाइफ लाइन कही जानेवाली पंडी नदी पूरी तरह सूख गई है। उक्त कारण पंडी नदी पर अवस्थित सतबहिनी झरना में भी अब पानी नहीं गिर रहा। उक्त कारण सतबहिनी झरना का रौनक कम हो गया है। जिला मुख्यालय से होकर गुजरने वाली दानरो और सरस्वती नदी का पानी भी तेजी से घट रहा है। नदी में पानी का बहाव नहीं है पर जमा पानी अभी भी मौजूद है। जिलांतर्गत कांडी प्रखंड के पंडी नदी सूखने से फिलहाल जलस्तर में ज्यादा गिरावट नहीं आई है। चापाकल और जलमीनार से पानी फिलहाल मिल रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बीच में अगर बारिश नहीं हुई तो जलसंकट उत्पन्न हो सकता है। स्थानीय ग्रामीणों ने बता...