गढ़वा, फरवरी 20 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गर्मी शुरू होने के साथ पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। विभागीय स्तर पर जिले के खराब पड़े सभी चापाकलों को दुरूस्त करने का निर्देश दे दिया गया है। उसके अलावा राज्यस्तर पर टोल फ्री नंबर जारी कर दिया गया है। प्रत्येक प्रखंड में अलग-अलग गैंग को प्रतिनियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं निर्माणाधीन योजना को तेज गति से पूरा करने का निर्देश दिया गया है। हर घर नल योजना के तहत जिले में 915 योजनाएं निर्माणाधीन हैं। विभागीय आकड़ों के अनुसार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अंतर्गत जिले में तीन तरह की योजनाएं संचालित की जा रही है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अंतर्गत जिले में हर घर नल योजना के तहत कुल 4124 योजनाएं है। उसमें 3209 योजनाएं पूरा व चालू कर दिया गया है। वहीं 915 योजनाएं निर्माणाधीन...