महाराजगंज, अप्रैल 25 -- महराजगंज, निज संवाददाता। गर्मी शुरू होते ही सांपों का कहर तेज हो गया है। हर दूसरे दिन एक व्यक्ति को अपना शिकार बना रहे हैं। हालत ये हो गई है कि एक माह में 20 लोगों को सांप काट चुके हैं। इन पीड़ितों को ठीक करने में कम से कम दस वायल की खपत हो रही हैं। हालांकि एएसवी इंजेक्शन लेने के बाद ये सभी पीड़ित स्वस्थ हो चुके हैं। 25 मार्च से गर्मी ने दस्तक देना शुरू कर दिया। अप्रैल में हर दिन पारा बढ़ रहा है। सूर्य की तपिस के साथ लू से मानव के साथ पशु और जानवर बेहाल हो गए हैं। प्रचंड गर्मी से राहत पाने के लिए सांप भी ठंडे जगहों पर मंडरा रहे हैं। पेड़ या पार्क के अलावा सूनसान घर में बसेरा डाल दिया है। यदि गर्मी से राहत पाने के लिए यदि आप छाव या ठंडक जगह पर जा रहे है तो थोड़ा सतर्क रहना जरूरी है। पहले से इन जगहों पर आराम फरमा रहे...