अमरोहा, मार्च 27 -- गर्मी शुरू होते ही संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की सफलता की रणनीति तय की गई। नगर सीएचसी सभागार में बुधवार को परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक व स्वास्थ्य कर्मचारियों को इस बाबत प्रशिक्षण दिया गया।चिकित्साधीक्षक डॉ. ध्रुवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि संचारी रोगों से बचाव के लिए गांव-गांव रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया जाए। रोग को फैलने से रोकने के लिए जागरूकता जरूरी है। सुझाव दिया कि विद्यालयों में प्रार्थना स्थल पर बच्चों को हाथ धोने, बाहर शौच न जाने, स्वच्छ पेयजल का सेवन करने, मच्छरदानी का प्रयोग करने की जानकारी दी जाए। पहली से 31 जुलाई तक चलने वाली अभियान के तहत ग्रामीणों को जानकारी दी जाए कि घर के आसपास साफ-सफाई रखें। गंदा पानी आसपास जमा न होने दें। बासी भोजन न करें। खाने की वस्तुओं को ढंककर रखें। ताजा या उ...