उरई, अप्रैल 8 -- उरई। अप्रैल का महीना शुरू होते ही सूरज ने आग उगलना शुरू कर दी है। जिसके चलते शहर के कई वार्डो में पेयजल की किल्लत शुरू हो गई है। जिसके चलते लोग यहां वहां पानी के लिए भटक रहे हैं। वहीं मोहल्ले में जब जल संस्थान की ओर से टैंकर पहुंचता है तो पानी भरने वालों की मानो ऐसी भीड़ लग जाती है की कई दिनों से इन लोगों ने पानी ना पिया हो। शहर में ऐसे कई वार्ड है जहां पर पानी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं, इस ओर जल संस्थान के कर्मचारी ध्यान दें, तो कुछ हद तक यह समस्या दूर हो सकती है। बिजली न आने के चलते शहर के ग्रामीण क्षेत्र में पढ़ने वाली मोहल्ले के लोग पानी के लिए परेशान होने लगे है। उरई नगर के मोहल्ला नया पाठक पुरा, उमरार खेड़ा, कांशीराम कालौनी में करोड़ों की लागत से बनी टँकी और लगे सीडब्लूआर बिजली की किल्लत की वजह से भर तक नहीं पा र...