गंगापार, अप्रैल 21 -- उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड क्षेत्र उरुवा के रामनगर स्थित सीएचसी में इन दिनों तपती धूप व गर्मी के कारण मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। सोमवार को अस्पताल की ओपीडी में 236 मरीज देखे गए थे। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. दीपक तिवारी व डॉ. आनंद सिंह ने बताया कि इन दिनों बढ़ती गर्मी के कारण बुजुर्गों बच्चों सहित हर उम्र के मरीजों की संख्या में बढ़ी है। बढ़ती गर्मी में लोगों को चाहिए कि धूप में निकलने पर सिर ढंककर रखें, ताजा एवं सुपाच्य भोजन करें, खाली पेट न रहें, पानी पीते रहें। अधीक्षक डॉ. ओम प्रकाश ने बताया कि अस्पताल की स्टॉक में अधिककतर दवाएं मौजूद हैं। सभी मरीजों को अस्पताल से ही दवाएं दी जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...