हजारीबाग, मार्च 28 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधिगर्मी शुरू होते ही डीवीसी का बिजली कटौती का खेल शुरू हो गया है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में रोजाना लगभग पांच घंटे बिजली की कटौती की जा रही है। इसका कोई समय निर्धारित नहीं है। कभी पीक आवर, कभी सुबह तो कभी रात में बिजली कटौती की जा रही है। जिससे लोग परेशान हो उठे हैं। सुबह में बिजली काटने से लोगों के घरों में मोटर नहीं चल पाता है। दिन चढ़ते ही घरों में कार्यालय और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में एसी कूलर पंखे फ्रीज आदि चलने लगे हैं। जिससे बिजली की मांग बढ़ गई है। वहीं पीक आवर में बिजली काटने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है और गृहणियों को घरेलू कार्य में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके साथ बिजली फॉल्ट और ब्रेकडाउन की समस्या बढ़ गई है। बिजली नहीं होने से शहर में पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही...