लखीसराय, अप्रैल 26 -- काश मंडल, चानन। चानन प्रखंड में गर्मी की तपिश के साथ ही जलस्तर गिरने लगा है। भीषण गर्मी पड़ने पर स्थिति और खराब होने की आशंका से लोग चिंतित है। जिन इलाकों में कभी कुंए और हैंडपंप से पलभर में पानी मिल जाता था, वहां अब कड़ी मेहनत के बाद भी पानी नसीब नहीं हो पा रहे है। जाहिर है यह घटते जलस्तर का परिणाम है। इसे देखते हुए सरकार द्वारा हर घर नल जल योजनाएं चलाई गई। इन योजनाओं के जरिए हर वार्ड में टंकी बैठा कर घरों तक पाइप बिछाया गया, इसके बाद भी लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। पहाड़ी इलाके में तो स्थिति और भी खराब है। यहां गर्मी के शुरूआती दिनों से ही पानी की किल्लत शुरू हो जाती है। पहाड़ी इलाके में इस बार पिछले साल की तुलना में अधिक पानी की किल्लत होगी। इस बार तो अभी से ही पानी की समस्या उत्पन्न होने लगी है। जबकि गर्मी पड़नी ...