मिर्जापुर, अप्रैल 18 -- मिर्जापुर,संवाददाता। गर्मी शुरु होते ही नगर में बिजली की आंख मिचौली शुरु हो गई है। गुरुवार को सुबह कई बार बिजली गुल हो जाने से नगर के लोगों को पीने के पान की समस्या से जूझना पड़ा। वहीं विलंब से पानी की आपूर्ति किए जाने से लोगों को काफी दिक्कतें हुई। गर्मी शुरु होते ही बिजली की खपत में वृद्धि हो जाने से पावर कारपोरेशन के इंजीनियरों को बिजली आपूर्ति बरकरार रखने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह और शाम के वक्त जब बिजली की मांग अधिक होती है तब मजबूरन लोकल फाल्ट के नाम पर किसी न किसी फीडर की बिजली गुल कर देनी पड़ती है। इससे लोगों को समस्या से जूझना पड़ रहा है। गुरुवार को सुबह सखौरा उपकेंद्र के विभिन्न फीडरों पर बार-बार बिजली गुल कर दिए जाने से नगर के शुक्लहा, आवास व...