अमरोहा, जून 13 -- अगले कुछ दिन में गर्मी और लू के और ज्यादा प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग स्तर पर अस्पतालों को अलर्ट किया गया है। अस्पतालों में मरीज और तीमारदारों के लिए शीतल जल की व्यवस्था के साथ लू लगने के मरीजों के लिए अलग से बेड का इंतजाम करने को कहा गया है। मरीजों के इलाज के लिए आईवी फ्लूड, आईस पैक, ओआरएस और दवाओं की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था करने का सरकारी अस्पतालों को निर्देश दिया गया है। बीते चार-पांच दिन से गर्मी का प्रकोप चरम पर है। दोपहर में आसमान से बरसती आग के बीच सूरज की तपिश चमड़ी जला देने वाला अहसास करा रही है। रफ्तार से चलती लू के गर्म थपेड़ों से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। स्वास्थ्य विभाग ने भीषण गर्मी और लू से बचाव के लिए क्या करें, क्या न करें की एडवाइजरी जारी कर अस्पतालों को अलर्ट करते हुए मरीज और तीमारदारों के लि...