अयोध्या, अप्रैल 27 -- तारुन, संवाददाता। गर्मी व लू के थपेड़ों पर 84 कोसी परिक्रमार्थियों की आस्था भारी पड़ गई। परिक्रमार्थियों का क्षेत्रवासियों ने जगह-जगह स्वागत किया गया। इस दौरान पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही। 84 कोसी परिक्रमा के जत्थे ने सुबह तारुन थाना क्षेत्र में प्रवेश किया। इसके बाद टिकरी गांव में पूर्व प्रधान धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में उनके ही आवास पर दोपहर का पड़ाव किया। परिक्रमार्थियों का कई स्थानों पर क्षेत्रवासियों ने भव्य स्वागत किया। देर शाम जत्था सरायशेख महमूद स्थित अपने निर्धारित पड़ाव स्थल पर पहुंच गया। परिक्रमा में वृंदावन से आये मलूका, श्रीचंद, बलराम, बल्लन, अयोध्या से प्रताप सरण, काशी राम पांडेय , अमेठी से हरी किशुन, लखीमपुर खीरी से इन्द्रेश कुमार बिहार से चंद्रिका दास, राजेश्वर सरन, गया शिव पूजन यादव, मिथिले...