भभुआ, फरवरी 20 -- आईटीसी का सरैयां पंचायत में गेहूं फसल विकास को ले कार्यक्रम आयोजित कहा, किसानों से सीधा संवाद कर परेशानियों से अवगत होकर करेंगे निष्पादित (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की सरैयां पंचायत स्थित मुंडेश्वरी गेट के पास गुरुवार को आइटीसी संस्था द्वारा गेहूं फसल विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें गेहूं फसल की खेती की विस्तृत जानकारी किसानों को दी गई। संस्था के मार्स को-ऑर्डिनेटर अमन आकाश ने बताया कि इस कार्यक्रम में दर्जनों किसानों ने कृषि से संबंधित जानकारी प्राप्त किए। इस कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि कुछ दिनों में ग्रीष्मऋतु आने वाला है। गर्मी व तीखी धूप से फसल की हिफाजत करना जरूरी है। ऐसे मौसम से फसल का बचाव कैसे करें के के बारे में किसानों को जानकारी दी गई। किसानों को बताया गया कि ...