सीतामढ़ी, जून 11 -- सीतामढ़ी। जिले में मंगलवार को धूप एवं गर्मी का सितम चरम पर रहा। तापमान व तीखी धूप से धरती तक रही थी। बदन झुलस रहा था। राहगीर बेदम दिख रहे थे। आलम यह था की तपती दुपहरी में लोग अपने-अपने घरों से निकलने से बचते रहे। लेकिन कुछ लोगों की मजबूरी उन्हें धूप में निकलने को मजबूर कर दिया। जिसमें अधिकांश मजदूर वर्ग के लोग है। हालांकि मजदूर लोग भी काम करने का समय बदल दिया है। मजदूरों ने काम करने का समय सुबह छह बजे से 11 बजे तक एवं शाम में तीन बजे से छह बजे तक कर रहे है। ऐसे मौसम में लोग बीमार होने लगे है। सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल एवं अन्य अस्पतालों के ओपीडी में करीब 40 फीसदी लोग मौसम जनित रोग से बीमार होकर अस्पताल पहुंच रहे है। कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय सह प्रधान वैज्ञानिक डॉ. राम ईश्वर प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को जिले का अध...