पटना, अप्रैल 23 -- बिजली कंपनी ने गर्मी, संभावित सुखाड़ की आशंका के साथ ही आंधी-बारिश से निबटने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। ऊर्जा सचिव सह बिजली कंपनी के सीएमडी पंकज कुमार पाल ने कंपनी के इंजीनियरों को आवश्यक निर्देश दिया है। इन तैयारियों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी आपदा या संकट की स्थिति में बिजली आपूर्ति बाधित न हो। अगर आपूर्ति बंद भी हो तो अविलंब उसे बहाल कर लिया जाए। कंपनी ने आपदा की स्थिति में ऑपरेशन और मेंटेनेंस कार्य चौबीसों घंटे चलाने को कहा। क्षतिग्रस्त संरचना की मरम्मत व आपूर्ति बहाली के लिए फील्ड स्तर पर कर्मियों की निगरानी को सशक्त करने को कहा। एकल स्रोत फीडरों को दुरुस्त रखने और वैकल्पिक फीडर स्रोत विकसित करने का निर्देश दिया गया है। बिजली के तार से सटे वृक्षों की टहनियों की नियमित छंटाई के लिए भी फीडर में ...