सिद्धार्थ, मई 14 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में सूरज की तल्खी कम होने का नाम नहीं ले रही है। भीषण गर्मी लोगों का कदम-कदम पर इम्तिहान ले रही है। इन बाहर निकलने पर लगता है कि पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया है। तेज धूप से दोपहर में सड़कें सूनी हो जा रही हैं। लोग घरों से निकलने में परहेज कर रहे हैं। तापमान में इजाफा होने से दिन का काम-काज प्रभावित हो रहा है। लगातार गर्मी पड़ने की वजह से गर्मी लोग बेहाल हो जा रहे हैं। बीमार होकर अस्पताल पहुंच जा रहे हैं। आने वाले दिनों में अभी तापमान में कहीं से कमी आने के आसार नहीं दिख रहे हैं। इसकी वजह से गर्मी पूरी तरह से शबाब पर पहुंच रही है। तेज धूप के बीच गर्म हवाओं से वातावरण की तल्खी की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह दस बजे के बाद से ही सड़कें सूनी होने लग ...