बहराइच, मई 30 -- बहराइच, वरिष्ठ संवाददाता। भीषण गर्मी अब लोगों के लिए जानलेवा बन रही है। मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में शुक्रवार को 11 बजे एक महिला की मौत पर घर वालों का कोहराम सुनकर सभी की आखें नम हो गईं। महिला सकीना(55) को अचानक गर्मी लगी। पसीना छूटा। सांस फूली। पेट में दर्द का एहसास हुआ। थोड़ी देर में चक्कर आया और बेहोश हो गईं। शॉक में रवाले मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लाए जहां सकीना को मृत घोषित कर दिया गया। दरअसल यह सिर्फ सकीना के ही साथ नहीं बल्कि अन्य लोगों के साथ भी गर्मी ने दुश्वारियां बढ़ा दी हैं। सेहत से कमजोर लोगों की जान पर आफत है। धूप और गर्मी से लोगों की बीमारियां उभर रही हैं। डॉक्टरों का कहना है कि बेहद सावधान रहने की जरूरत है। अचानक गर्मी में लोग शॉक सिंड्रोम की चपेट में जा रहे हैं। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि अधिकतर मरीज...